बांदा : कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं दलित बस्ती के लोग

  • ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सीसी रोड निर्माण को बुलंद की आवाज

बांदा। जिला मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर मवई गांव स्थित नई दुनिया (दलित बस्ती) के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। सीसी रोड निर्माण न कराए जाने से बस्ती के लोग कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन करते हुए सीसी रोड निर्माण कराए जाने की आवाज बुलंद की।

बड़ोखर खुर्द ब्लाक अंतर्गत मवई बुजुर्ग गांव की नई दुनिया (दलित बस्ती) में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। 250 मीटर सीसी रोड न होने की वजह से लोग कीचड़ भरे रास्ते से गुजर रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसे व जहरीले सांप बिच्छू कीड़े मकोड़ो से खतरा व आने जाने वाले स्कूली बच्चे व बुजुर्ग तथा महिलाएं गिरकर घायल हो रही हैं। महिलाएं दूर से पानी लेकर इसी कीचड़ भरे रास्तों से निकल कर जाने को मजबूर हैं। लगभग पांच घरों में तो जल जीवन मिशन के नल व पाइप लाईन भी नहीं डाली गई। ग्रामीणों को मार्ग से निकलने पर काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि पूर्व में जिलाधिकारी, एसडीएम समेत तमाम जनप्रतिनिधियों से सीसी रोड बनाए जाने की मांग की। लेकिन किसी ने तवज्जो नहीं दी। सीसी रोड के लिए कई बार नाप होने के बावजूद निर्माण नहीं शुरू हुआ। ग्राम प्रधान व सचिव भी ग्रामीणों को लगातार झूठा आश्वासन दे रहे हैं। बस्ती के विजयपाल, मुन्नी देवी, माया, मैकूलाल वर्मा, सुशीला, अजय वर्मा उर्फ चौधरी, रामदीन वर्मा, सुदामा वर्मा, छोटेलाल, राजाराम वर्मा, भूरा, वीरेंद्र, बब्बू नटराज उर्फ रामनरेश वर्मा, शियापति, शांति, शिरोमण वर्मा, फूलकुमारी आदि ने बस्ती में सीसी रोड निर्माण कराए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें