बांदा को आपदाग्रस्त जिला घोषित कर किसानों को राहत दिलाने की मांग

  • भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
  • नरैनी व बबेरू की समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग

बांदा। भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर जिले को आपदाग्रस्त घोषित और नरैनी व बबेरू कस्बे की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी न हुई तो संगठन आंदोलन करेग।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित हुई। किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ उनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई। भाकियू जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल ने अपने 9 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की है कि मर्का विद्युत पावर हाउस में मांग के मुताबिक पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाए। अन्ना गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। वर्षा व बाढ़ से नष्ट हुई फसलों के लिए पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। जिले को आपदाग्रस्त घोषित किया जाए। समितियों में खाद उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन देने में माया सोनी, शिवविजय सिंह, संदीप सिंह, मनोज कुमार, प्राची सिंह, नूसन यादव, नीता देवी, बैजनाथ अवस्थी आदि मौजूद रहे।

इसी तरह नरैनी ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ला ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी को दिए गए अपने ज्ञापन में कस्बा की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की जोरदार मांग की है। उन्होंने ग्राम पुंगरी में हनुमान जी के प्रसिद्ध स्थान पर स्थित तालाब जो कि क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसका सुंदरीकरण कराया जाए। ग्राम पंचायत करतल के मुख्य मार्ग से जीजीआईसी तक सड़क एवं पुलिया का निर्माण कराया जाए। ग्राम भरतपुर के अंश बिल्हरका में खुदी पड़ी सड़क व नाली का निर्माण, ग्राम नहरी स्थित समिति के प्रभारी द्वारा किसानों के साथ की जा रही अनियमितता व खाद का वितरण न करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी से मांग की है कि इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें