जालौन : नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव यमुना में मिला

  • सूचना पाकर तीसरे दिन ससुराल आई मृतक की पत्नी

जालौन। अपनी दो मासूम पुत्रियों को नदी में फेंक कर स्वयं पुल से पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव घटनास्थल से 43 किलोमीटर दूर यमुना नदी किनारे झाड़ियां में फंसा मिला है
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेपुरा निवासी रज्जन पुत्र लालता प्रसाद निषाद ने सोमवार को सुबह अपनी दो मासूम पुत्रियों को यमुना नदी के तेज प्रवाह में फेंक कर स्वयं पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

घटना की सूचना मिलने पर जनपद की पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के नेतृत्व में रामपुरा थाना पुलिस एवं पीएसी बल के गोताखोरों व मोटरबोट की सहायता से तीन दिन तक लगातार मृतकों के शवों की खोज की जाती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बुधवार को शाम 3:00 बजे घटनास्थल से करीब 43 किलोमीटर दूर सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गुई के पुरवा में रामलखन नामक एक मछुआरे को यमुना नदी के किनारे झाड़ियों में एक लाश तैरती हुई दिखाई दी इसकी सूचना सिरसा कलार थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर चौकी प्रभारी न्यामतपुर शिवम सिंह ने मौके पर जाकर शव के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब में आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान रज्जन नाम से हुई। शव मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक जालौन व रामपुरा थाना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह, जगम्मनपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ तत्काल शव मिलने वाले स्थान पर पहुंचे वहां थाना प्रभारी सिरसा कलार प्रविंद्र कुमार सिंह के सहयोग से शव को नदी के किनारे से ऊपर तक लाया गया व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा गया । उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक रज्जन की पत्नी शारदा कुमारी तीसरे दिन अपने मायके से माता-पिता को साथ लेकर अपनी ससुराल मढ़ेपुरा आई और एकमात्र बच्ची पुत्री 6 वर्षीय सुनयना को सीने से चिपका कर बुरी तरह से करुण क्रंदन करने लगी जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें