बांदा : प्रदर्शन कर मतदाता सूची से नाम काटे जाने का जताया विरोध

  • सपा महिला सभा ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
  • प्रदेश में 18 हजार लोगों के नाम काटने के आरोप

बांदा। प्रदेशव्यापी आह्वान पर समाजवादी महिला सभा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों यादव, मुस्लिम, मौर्या, प्रजापति आदि के नाम काटे जाने का विरोध जताया। समाजवादियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में 18 हजार लोगों का हलफनामा बनाकर चुनाव आयुक्त को सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें कहा है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ पत्र सहित मतदाताओं के 18 हजार वोट काटे जाने की लिखित शिकायत शपथ पत्र दिया था। लेकिन उस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि सपा समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है। जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे है।

जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी। धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा, पूर्व मंत्री विशंभर प्रसाद निषाद, सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, सपा अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव अभिलाष यादव, नीलम यादव, राजन सिंह चंदेल, शगुफ्ता सिद्दीकी, निलेश श्रीवास, सुमन दिवाकर, गुलाब सिंह पटेल, हिमांशु वैश्य, मंजू देवी, रीतू सिंह, सुनीता रैकवार, परवीन बेगम समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें