लखनऊ : उत्तर रेलवे ने किया रोस्टर प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। उत्तर रेलवे के कार्मिक शाखा के सभागार में रोस्टर प्रणाली एवं आरक्षण नीति पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उत्तर रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी राजीव बजाज ने किया। कार्यशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। भारतीय एससी,एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष प्रेम सिंह सहित विभिन्न मंडलों,कार्यशालाओं एवं इकाइयों से जुड़े लगभग 30 एससी,एसटी संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला के प्रमुख वक्ता उप मुख्य कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार ने रोस्टर प्रणाली से जुड़ी प्रक्रियाओं, नियमों, अद्यतन निर्देशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए रोस्टर के व्यावहारिक पहलुओं को सरल एवं प्रभावी रूप में समझाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें