बस्ती : दुष्कर्म के आरोपी को आठ घण्टे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनहा, बस्ती। सोनहा पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को आठ घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत बुधवार को समय आठ बजकर पांच मिनट पर कोरियडीह नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया था और बृहस्पतिवार को न्यायालय भेजा गया है।

सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव के बुधवार को तहरीर देकर बताया कि विपक्षी ने मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16वर्षीय को बुलाकर गल्त काम करने के नियत के तहत थाना पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधर पर मुकदमा अपराध संख्या 187/25धारा 65 (1‌)बीएनएस व3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित दुष्कर्म का आरोपी एक नफर अभियुक्त औडजंगल गांव तेजस्वी उर्फ पृथ्वी को आठ घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर बस्ती न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ,निरीक्षक अपराध रमजान अली , उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार शुक्ला, हेण्ड कांस्टेबल राम ललित यादव , कांस्टेबल देवेन्द्र यादव , कांस्टेबल अजय कुमार रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें