
बस्ती। नगर पंचायत की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज कंपोजिट विद्यालय खुटहन में ओपेन जिम और झूले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पठन पाठन तथा खेल कूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कटिबद्ध है। सभी परिषदीय विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाया जाएगा। श्रीमती राना ने कहा कि नगर पंचायत के दो विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की बाउंड्रीवाल, डिजिटल क्लास, और कमरों में टाइलीकरण का कार्य नगर पंचायत द्वारा पहले ही कराया जा चुका है।
शीघ्र ही डिजिटल क्लास चलाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने नगर को देश के राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद की धरती की सेवा का कार्य किसी पूजा से कम नहीं है। प्रधानाचार्य श्रीमती किरन पाण्डेय ने नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर संतोष मिश्रा , श्यामली देवी, वीना श्रीवास्तव, कुमारी रीतिका,शतीश चंद्र मिश्र,देवेश धर द्विवेदी, प्रिंस ससौधन, मानस कुमार पाण्डे, जनक नंदिनी मिश्रा, चंद्र मणि विश्वकर्मा, राजेश मिश्रा, आदेश मिश्र, कन्हैया यादव, दिवाकर पाण्डेय, सुजीत मिश्रा, मुरलीधर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।