
जौनपुर। बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ टीम बाराबंकी व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम ने 90 किलो गांजा के 03 को अभियुक्तों क़ो गिरफ्तार किया। बता दे कि बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ टीम बाराबंकी व स्वाट की संयुक्त टीम 20 अगस्त क़ो रात्रि में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस क़ो मुखबिर से सूचना मिली कि विद्यावती मैरेज हाल के सामने ग्राम सुल्तानपुर के पास से बुलेट पर सवार 03 अभियुक्तों क़ो पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने ज़ब कड़ाई से पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध 90 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम राहुल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन,शनि सिंह उर्फ सन्नी पुत्र शोभनाथ सिंह निवासी ग्राम कपूरपुर थाना तेजी बाजार,सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासी ग्राम खैरपारा थाना तेजीबाजार के रहने वाले हैं।
प्रशिक्षु आईपीएस गोल्डी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि बदलापुर पुलिस, एनएनटीएफ बाराबंकी व स्वाट टीम ने सुल्तानपुर गांव के पास से तीन अभियुक्तों क़ो अलग अलग बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 90 किलो अवैध गांजा व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।