
लखनऊ : राजधानी में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चिनहट थाना क्षेत्र के सरायशेख देवराजी विहार कॉलोनी में भाजपा चिनहट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह उर्फ शीलू के घर तीन बदमाश घुस आए और लाखों की लूटपाट कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12:15 बजे प्रेमलता सिंह अपने पोते को स्कूल छोड़ने गई थीं। करीब एक घंटे बाद जब वह लौटीं तो घर के भीतर से आहट सुनाई दी। शक होने पर उन्होंने आवाज लगाई तो अंदर से एक बदमाश बोला कि वह काम करने आया है। तभी अचानक दूसरा बदमाश दीवार फांदकर बाहर निकला और प्रेमलता का गला दबाकर उन्हें बेहोश कर दिया।
होश में आने पर उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी घर का ताला तोड़कर आलमारी से करीब 25 लाख के गहने और 1.40 लाख रुपए नकद सहित कीमती कपड़े निकालकर फरार हो चुके थे। पूरी वारदात कॉलोनी के CCTV कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में तीनों बदमाश बाइक से भागते नजर आए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी के CCTV खंगाले। चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।