गाजियाबाद : 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुये दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपी दरोगा को पकड़कर मोदीनगर कोतवाली ले आई है, जहां उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही।

कलछीना गांव निवासी शिकायतकर्ता इनामुल के मुताबिक वह एक भूमि विवाद के मुकदमे में गवाह बना था। इसी मुकदमे से नाम हटाने के एवज में चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने उससे एक लाख रुपए की मांग की थी। इनामुल का कहना है कि पहले भी वह मुकदमे से नाम हटाने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को पैसे दे चुका है, लेकिन नए चौकी इंचार्ज ने दोबारा दबाव डालते हुए एक लाख रुपए की बड़ी रकम मांगी। बातचीत के बाद यह सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ।

परेशान शिकायत कर्ता इनामुल ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन टीम मेरठ से की। टीम ने मामले की जांच के बाद योजना बनाकर कार्रवाई की। आज गुरुवार को तय समय पर इनामुल रकम लेकर चौकी पहुंचा और जैसे ही उसने 50 हजार रुपए चौकी इंचार्ज को दिए, बाहर खड़ी एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथों धर दबोचा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस चौकी में अफरा-तफरी मच गई।

गिरफ्तार चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन टीम पूछताछ के लिए मोदीनगर कोतवाली लाई, जहां उससे पूछताछ चल रही हैं । शिकायतकर्ता इनामुल के अनुसार वह ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा है और खेती-बाड़ी का काम करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें