
रुधौली, बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद सहित चार लोंगो के खिलाफ ठगी मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित कई धाराओं में पुरानी बस्ती थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह मुकदमा लम्बे समय से न्याय मांग रहे नन्दलाल की तहरीर पर दर्ज किया गया है। नन्दलाल पिछले कई दिनों से जिलाधिकारी बस्ती के कार्यालय के समक्ष बच्चों सहित धरना दे रहा था। नन्दलाल पुलिस अधीक्षक से उक्त लोंगो के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग किया था।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के व्योतरहा गाँव निवासी नन्दलाल नगर पंचायत रुधौली में ठीकदारी करता था। जहाँ पर कमीशन के नाम पर उससे भारी रकम मांगी गयी और सरकारी खजाने में जमा करने के लिए भी काफी पैसे लिए गए जो काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ था। नन्दलाल सोशल मीडिया पर इन लोंगो के कारनामे को उजागर करता रहा था। बतौर नन्दलाल उससे कमीशन के नाम पर भारी रकम ली गयी और माँगने पर उससे मारपीट तक की गयी लेकिन उसके द्वारा कराये गए कार्यो का भुगतान नही किया गया और न ही कोई कार्रवाई हो सकी थी।
नन्दलाल का कहना है कि पैसे की तंगी के कारण उसके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गयी थी जिससे वह काफी परेशान चल रहा था। उसने यह भी आरोप लगाया था कि उसके पूरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश पर धीरसेन निषाद, प्रेम प्रकाश पटेल, राकेश चौधरी और अजीत के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।