प्रयागराज : मिशन शक्ति के तहत छात्रों को किया गया जागरूक, आत्मरक्षा के गुर सिखाए

  • उपनिरीक्षक ने दिए सुरक्षा संबंधी टिप्स, मोबाइल न लाने की नसीहत

प्रयागराज। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कौंधियारा थाने की एंटी रोमियो टीम द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज, पटेल नगर अकोढ़ा में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपनिरीक्षक निधि सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के महत्व, साइबर अपराधों से बचाव, छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम तथा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि “सतर्कता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।”

उपनिरीक्षक ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों से भी अवगत कराया। साथ ही छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी कि विद्यालय परिसर में मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे शिक्षा पर नकारात्मक असर पड़ता है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अनुचित है।

पुलिस टीम ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या की स्थिति में वे बिना संकोच सीधे पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के कुछ प्रायोगिक गुर भी सिखाए गए, जिससे उनमें आत्मविश्वास और सजगता दोनों का विकास हो सके।

विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को जागरूक और निडर बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘स्पेस मिशन में डर लगता है’, राजनाथ सिंह से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, ‘गगनयान मिशन’ पर की चर्चा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें