
- खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप की न्याय की मांग
- न्याय ना मिलने पर दी आंदोलन की अग्रिम चेतावनी
रेउसा, सीतापुर। गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत सेवता के प्रधान पति द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध किये जा रहे षड़यंत्र को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर जाँच एवं कार्यवाही की मांग की है। अधिकारियों कर्मचारियों का कहना है कि यदि सम्बंधित प्रकरण की न्यायोचित जाँच न होने पर अग्रिम आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है।
अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा खंड विकास अधिकारी रेउसा प्रवीन जीत को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत सेवता के प्रधान पति नन्दराम गौतम द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायत में अपने मन मुताबिक कार्य कराये जाने का दबाव डाला जाता है। अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मना किये जाने पर उनके विरुद्ध षड़यंत्र कर फर्जी शिकायती प्रार्थना पत्र दिलवाये जाते हैं। ज्ञापन में उल्लेख है कि कुछ दिनों पूर्व तकनीकी सहायक सुनील कुमार यादव के विरुद्ध ग्राम प्रधान पति द्वारा फर्जी शिकायत कराई गई। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में चेकर के रूप में कार्य हेतु लगाए गए ग्राम रोजगार सेवक चन्द्रभाल को भी अर्दब में लेते हुए अपात्रों को पात्र किए जाने का दबाव बनाया गया।
जिसके चलते चेकर चन्द्रभाल ने ग्राम पंचायत में पीएम आवास सत्यापन करने में हाथ खड़े कर दिए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सेवता में दिव्यांग एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का सत्यापन करने गए सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी पर प्रधान पति नंदराम गौतम द्वारा अपात्रों को पात्र किए जाने का अनुचित दबाव बनाया गया। सेक्टर प्रभारी सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी के मना करने पर उनके विरुद्ध अपनी पत्नी ग्राम प्रधान से शिकायती प्रार्थना पत्र दिलवाया गया। इसके साथ ही गैर विकास खंड की एक दलित महिला से सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के विरुद्ध छेड़छाड़ करने का फर्जी शिकायती प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को दिलवाया गया। इसके अलावा आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत कराई गई। ग्राम प्रधान पति की करतूतों से तंग आकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी रेउसा को ज्ञापन देकर मामले की जाँच करने की गुहार लगायी है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि यदि उनकी मांग पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो सभी अधिकारी कर्मचारी सामूहिक रूप से अग्रिम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अंचल कुमार, विनोद यादव, जगदेव प्रसाद, नरेन्द्र कुमार यादव, शरद शुक्ला, हरिशंकर मौर्य, चन्द्रभाल, रंजीत कुमार मौर्य, विक्रम लाल, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, शिवम वर्मा, पंचायत सहायक अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: ‘स्पेस मिशन में डर लगता है’, राजनाथ सिंह से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, ‘गगनयान मिशन’ पर की चर्चा