लखीमपुर : दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमले की बाथम समाज ने की कड़ी निंदा, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हाल ही में हुए हमले को लेकर बाथम वैश्य समाज और वैश्य समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग तहसील मुख्यालय पहुँचे और एसडीएम को गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की माँग की। ज्ञापन सौंपने वालों का कहना था कि मुख्यमंत्री बीते पाँच महीनों से जनहित और लोकहित में सराहनीय निर्णय ले रही हैं। जनता से संवाद और जनसुनवाई के दौरान उन पर हमला होना यह संकेत देता है कि इसके पीछे गहरी राजनीतिक साजिश है। समाज के लोगों ने इसे लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताते हुए अपराधियों को बख्शे न जाने की माँग की।

वैश्य समाज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पहुँचे मिथिलेश कुमार गुप्ता, छोटू, आदित्य गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग इस दौरान मौजूद रहे। मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने एकमत होकर कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला केवल एक व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनभावनाओं पर हमला है। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि यदि जल्द ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें