Hair Coloring : क्या आप जानते हैं बार – बार बालों में कलर करवाना कितना हो सकता है खतरनाक ?

अगर आप भी बार-बार अपने बालों में कलर करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है। आज के समय में हेयर कलरिंग फैशन और ट्रेंड का हिस्सा बन चुकी है। नया लुक पाने की चाहत में लोग अक्सर बालों में कलर करते रहते हैं। लेकिन लगातार कलर करने से बाल और स्कैल्प को गंभीर नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं इसके साइड इफेक्ट्स—

1. हेयर फॉल में बढ़ोतरी

बार-बार हेयर कलर कराने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। जड़ें कमजोर होने के बाद बाल झड़ना (Hair Fall) आम समस्या बन जाती है। इसलिए हेयर कलर का इस्तेमाल लंबे अंतराल पर करें।

2. स्कैल्प में खुजली और एलर्जी

लगातार हेयर कलरिंग से स्कैल्प पर खुजली हो सकती है, जो समय के साथ एलर्जी में बदल जाती है। यदि आपको हल्की भी खुजली महसूस हो, तो तुरंत हेयर कलर का इस्तेमाल बंद कर दें।

3. बालों का रूखापन और बेजान होना

बाजार में उपलब्ध अधिकांश हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स बालों को ड्राई और lifeless बना देते हैं। खासतौर पर अमोनिया वाले हेयर कलर से बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं।

4. डैंड्रफ की समस्या

ज्यादा हेयर कलरिंग से स्कैल्प की नमी कम हो जाती है। इसके कारण डैंड्रफ बढ़ने लगता है और सिर की त्वचा पर रूसी जमने लगती है। इससे बचने के लिए कलरिंग के बीच पर्याप्त गैप ज़रूर रखें।

5. समय से पहले बाल सफेद होना

कम उम्र से ही हेयर कलर का बार-बार इस्तेमाल करने से बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। एक बार बाल सफेद हो जाने पर उन्हें छुपाने के लिए बार-बार कलर करना मजबूरी बन जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें