
हरियाणा : पलवल के मांदकोल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने अग्निवीर की हत्या कर दी है। आरोपी 20 वर्षीय अग्निवीर के सिर में गोली मारकर फरार हो गए। आरोपितों ने लगभग डेढ़ महीने पहले मृतक के चाचा पर भी हमला किया था, और इस मामले को वापस ले जाने के लिए मृतक तथा उसके स्वजन को लगातार धमकियां दे रहे थे। गदपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोली मारकर हत्या कर दी गई
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 20 वर्षीय बलदेव के रूप में हुई है, जो इसी साल अग्निवीर भर्ती में शामिल हुआ था। बलदेव अपने पैतृक घर पर छुट्टियां मनाने आया था, तभी रात को सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मांदकोल गांव के निवासी मृतक के पिता खेमचंद के अनुसार, उनका बेटा बलदेव वर्ष 2024 में सेवा में शामिल हुआ था। खेमचंद ने बताया कि बीते महीने उनके भाई बिशन शर्मा पर गांव के ही राजेंद्र, नरेश, बंसी और मंजू ने हमला किया था। इन आरोपितों ने तेजधार हथियार से हमला किया था, जिसका मुकदमा गदपुरी थाने में दर्ज है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, इन आरोपितों ने मामले को वापस लेने के लिए परिवार पर दबाव बनाया और जान से मारने की धमकियां दीं। खेमचंद ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार बघोला चौकी में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
खेत वाले पुराने मकान में था अकेला
खेमचंद ने अपने बयान में कहा कि आरोपितों ने बलदेव को फोन पर भी धमकियां दी थीं। मंगलवार को बलदेव सेना से छुट्टी पर गांव आया था। बुधवार को वह अपने खेत वाले पुराने मकान में अके