लखीमपुर : चीनी मिल चालू होने से पहले सड़क निर्माण की मांग तेज, किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। ग्राम शेरपुर से कोरिया सेमरई, कंधरापुर होते हुए देवकली कोटवारा रोड तक जाने वाला पक्का संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से क्षेत्र के अनेक गांवों के किसान गन्ना ट्राली व ट्रैक्टर से बजाज चीनी मिल, गोला गोकर्णनाथ तक आवागमन करते हैं, लेकिन खराब सड़क ने इन किसानों की राह मुश्किल कर दी है।

गांव वालों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और टूटे हुए हिस्से ट्रैक्टर व ट्रालियों के लिए खतरे का कारण बन चुके हैं। कई बार ट्रैक्टर पलटने जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिससे जनहानि की आशंका बनी रहती है।

इस संबंध में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि “गांव के किसान इस रास्ते से प्रतिदिन अपने गन्ने को चीनी मिल तक पहुंचाते हैं। चीनी मिल का सत्र शुरू होने वाला है और यदि समय रहते सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं कराया गया, तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।”

दीक्षित ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर इस संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाए, जिससे किसान अपने गन्ने को सुरक्षित और समय पर मिल तक पहुंचा सकें।

यह भी पढ़े : Online Gamimg Bill : राज्यसभा में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, अश्विनी वैष्णव ने कहा- यह ड्रग्स से बुरी लत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें