
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जोड़ी सालों से फैंस को एंटरटेन करती आ रही हैं। जब भी दोनों एक साथ किसी स्टेज पर नजर आते हैं तो मजा दोगुना हो जाता है। दोनों मिलकर लोगों को खूब गुदगुदाते हैं।
कृष्णा- कीकू के बीच हुई बहस
इस बीच कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के सामने आए एक वीडियो ने फैंस को हैरान करके रख दिया। वीडियो में दोनों कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आ रहे है। कृष्णा और कीकू के बीच किसी बात को लेकर बहस होती दिख रही है। झगड़े की वजह क्या है, वीडियो से ये साफ नहीं हो पा रहा।
कीकू शारदा को कहते सुना जा सकता है, “मैं टाइमपास कर रहा हूं?” जिस पर कृष्णा ने कहा, “ठीक है आप कर लो। कोई प्रॉब्लम नहीं है। आप कर लो… मैं जा रहा हूं।” वहां मौजूद कई लोग कृष्णा अभिषेक को समझाते दिख रहे हैं। इसके बाद कीकू कहते हैं, “बात वो नहीं हैं। अगर मुझे बुलाया गया है तो पहले मैं अपना खत्म कर लूं।”
इस पर कृष्णा ने कहा, “भाई आई लव यू, मैं आपकी इज्जत करता हूं। मैं आपनी आवाज ऊंची नहीं करना चाहता।” जिस पर कीकू बोलते हैं, “आवाज ऊंची करने की बात नहीं है। आप इसे गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं।”
View this post on Instagram
लोग बोले- ये प्रैंक है…
शो के सेट पर दोनों के बीच इस कहासुनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इनके झगड़े को रियल बता रहे हैं। तो कुछ यूजर्स को ये प्रैंक भी लग रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “शॉक्ड।” दूसरे ने कहा, “TRP के लिए नाटक कर रहे हैं।” एक और यूजर ने कहा, “ये प्रैंक है।”