मेरठ : कप्तान को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते दिखे लोग तो चौकी प्रभारी को कर दिया निलंबित

  • फूलबाग चौकी क्षेत्र में चेकिंग न करने में बरती गयी लापरवाही पर गिरी गाज

मेरठ। पुलिस ने जनपद में संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों, तीन सवारी तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध देर रात्रि व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसएसपी ने देर रात्रि सभी सीओ, थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले लोगों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के बाद सभी अधिकारीगण महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर चेकिंग अभियान के लिए पहुंच गए। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी की गई, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

देर रात खुद सड़क पर उतरे एसएसपी

इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताडा ने भ्रमण किया। उन्होंने बच्चा पार्क से हापुड़ अड्डा, सोहराब गेट, नई सड़क, सेंट्रल मार्केट व कुटी चौपाला पर चेकिंग कर रहे पुलिस बल को चैक कर ब्रीफ किया।

सार्वजनिक स्थान पर लोग पी रहे थे शराब

भ्रमण के दौरान थाना नौचंदी चौकी फूलबाग क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति शराब पीते हुए दिखाई दिए। चौकी प्रभारी फूलबाग उप निरीक्षक मुकुल चौधरी को अपने चौकी क्षेत्र में चेकिंग न करने में बरती गयी लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें