श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के महानायक थे कल्याण सिंह : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के महानायक थे। उप मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन के महानायकों में अग्रणी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह की स्मृति तब स्वाभाविक रूप से मन में जाग्रत हो उठती है जब उस दौर का गूंजता हुआ नारा ‘कल्याण सिंह कल्याण करो, मंदिर का निर्माण करो!’ मुझ जैसे असंख्य रामभक्तों के हृदय में आस्था और उत्साह की ध्वनि बनकर अनुगूंजित होता है।

सदियों के अनवरत संघर्ष, अनेकानेक रामभक्तों के अथक तप, त्याग और बलिदान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अडिग आस्था और अटल संकल्प से ही प्रभु श्रीराम जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार हुआ है। हम सब मिलकर श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के इस अमर महानायक को भावपूर्ण नमन करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें