Indore : शादी का झांसा देकर 4 साल तक शोषण करता रहा युवक..फिर शादी से किया इंकार ; केस दर्ज

इंदौर। खजराना पुलिस ने 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी राहुल दमानी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी ने पिछले चार वर्षों से शादी का झांसा देकर पीड़िता का शोषण किया।

कंपनी में हुई थी पहचान

शिकायत के अनुसार, वर्ष 2021 में पीड़िता और राहुल एक निजी कंपनी में साथ काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। राहुल ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। बाद में राहुल ने लिव-इन में रहने की बात कही, जिस पर युवती तैयार हो गई।

जाति की जानकारी पहले ही दी थी

पीड़िता का कहना है कि अप्रैल 2022 से दोनों साथ रह रहे थे। उसने राहुल को अपनी जाति के बारे में पहले ही बता दिया था। इसके बावजूद राहुल ने संबंध बनाए और हर बार शादी की बात को टालता रहा। पीड़िता का आरोप है कि 30 सितंबर 2024 की रात राहुल ने उससे मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद वह अलग रहने चला गया।

शादी से किया इनकार

पीड़िता के मुताबिक, बाद में समझाने पर राहुल फिर मिलने आने लगा और शारीरिक संबंध बनाए। 17 जून को वह गांव में घर बनाने की बात कहकर इंदौर से चला गया। शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत होती रही, लेकिन जब युवती ने दोबारा शादी की बात उठाई तो राहुल ने साफ कह दिया कि वह “नीच जाति की लड़की” से शादी नहीं करेगा और फिर उसने संपर्क तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें