
जालौन के सिरसकलार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चैकडैम के पास से निकल रहे एक 15 वर्षीय किशोर का पैर फिसल गया और वह चैकडैम में जा गिरा। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के जगतपुरा अहीर गांव का है। जहां के निवासी शैलेश का 15 वर्षीय पुत्र अनुराग बुधवार को खेलने के लिए खेतों की ओर गया था। जहां से वह अपने घर वापस आ रहा था। घर लौटते समय खेत गीले होने के कारण उसके पैरों में मिट्टी लग गई। वह पास में ही बने चैक डैम में अपने पैर धोने लगा।
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर चैकडैम में जा गिरा। जिससे उसकी डूबकर मौके पर ही मौत हो गई। साथ मे मौजूद अन्य किशोरों ने मामले की जानकारी गांव में जाकर दी। सूचना पर मौके पर बदहवास परिजन रोते हुए मौके पर पहुंचे।
वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक किशोर अपने माता पिता की एकलौती सन्तान था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : यूपी में 71 हजार सुहागिनें अपनी मर्जी से बनीं विधवा! आधार कार्ड से खुला राज