मथुरा : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

चौमुहां, मथुरा। जैंत पुलिस व सर्विलांस टीम ने 25 हजार रुपए के इनामी गौतस्कर युनुस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि जैंत थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि 26 मई, 2025 को गौवंश से भरा ट्रक छोड़कर फरार हुआ 25 हजार का इनामी गौतस्कर युनुस मथुरा आया हुआ है। यह हरियाणा के पलवल जिले के उटावर गांव का रहने वाला है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने हाइवे स्थित प्रकाश ढाबे के पास दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी की टांग में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया।

गौ रक्षक गोविंद सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले के अनुसार, 26 मई की रात गौ तस्कर एक 12-टायरा ट्रक में गौवंश को भरकर मेवात ले जा रहा था। गौ रक्षकों ने जब ट्रक को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गया था। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : ट्रंप को निक्की हेली की नसीहत, बोली- ‘चीन से निपटने के लिए भारत जैसे दोस्त की जरूरत, दुश्मन बनाकर गलती न करें’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें