बागपत : घर की छत पर बैठे परिवार पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

बागपत। जिले क़े सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव में परिजनों क़े ऊपर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमे परिजनों क़े साथ घर की छत पर बैठे गार्ड को गोली लग गईं। गोली गार्ड क़े हाथ में लगी। गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को पिलाना सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा और घटनास्थल की जांच की।

चिरचिटा गांव निवासी रामबीर पुत्र चरनी किनौनी चीनी मिल में गार्ड की नौकरी करता है और गांव से साइकिल से प्रत्येक दिन नौकरी पर जाता है। बुधवार को भी वह अपनी नौकरी से शाम के समय वापस आया और शाम के समय करीब आठ बजे अपनी पत्नी के साथ छत पर बैठकर मोबाइल चला रहा था।

कुछ देर बाद जोरदार गोली चलने की आवाज आई और गोली रामबीर के उल्टे हाथ में हथेली के ऊपर जा लगी और वह घायल हो गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई और वहां लोगों की भीड़ लग गई। गोली किसने चलाई और कहां से चलाई यह उन्हें पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामबीर को उपचार के लिए पिलाना सीएचसी भेजा और घटनास्थल की जांच की।

थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि रामबीर को गोली लगी है। गोली चलाने वाले बदमाश को पीड़ित ने नहीं देखा है।

यह भी पढ़े : ट्रंप को निक्की हेली की नसीहत, बोली- ‘चीन से निपटने के लिए भारत जैसे दोस्त की जरूरत, दुश्मन बनाकर गलती न करें’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें