2026 तक प्रदेश के सभी जिलों में इलेक्ट्रिक बस चलाने का लक्ष्य: मासूम अली सरवर

लखनऊ: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रहा है। परिवहन ने वर्ष 2026 के अंत तक प्रदेश के प्रत्येक जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने का लक्ष्य रखा है। परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने दैनिक भास्कर से बातचीत मे अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का एक बेड़ा कानपुर से भेजा जा चुका है। ऐसी कई बसें है जो रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण जिलों में नहीं जा पा रही है। जैसे-जैसे बसों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इलेक्ट्रिक बसों को जिलों में भेजा जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को एक प्रकार का अलग ही अनुभव होगा और प्रदेश के वायु प्रदूषण को कम करने में काफी हद तक सहायक होंगे। विभाग ऐसा प्रयास कर रहा है और रणनीति बना रहा है कि अगले वर्ष 2026 के अंत तक प्रदेश के प्रत्येक जिलों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगे।

हमारे पास सबसे युवा फ्लीट है जो पांच वर्ष तक की बसें ही हमारे बेडे में है। देश के किसी भी परिवहन निगम में ऐसी युवा फ्लीट नहीं है। परिवहन निगम गावों को भी जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। ग्रामीणों को सस्ती दर परिवहन निगम की बसों की यात्रा मिल सके इसके लिए भी तैयारियां जोरों पर है। जल्द ही यह सुविधा सबके सामने होगी। पार्टी टूर और बुकिंग के लिए भी पार्टियां निर्धारित दर पर परिवहन निगम की बसों को किराये पर ले सकती है। हमारे पास वातानुकूलित,शयनयान साधारण बसें भी टूर पार्टियों के लिए निर्धारित दरों पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें