
मीरजापुर: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में विकास भवन के आडीटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप निदेशक कृृषि विकेश पटेल, विद्युत विभाग, कृषि, सिंचाई विभाग, सहकारिता, चिकित्सा विभाग, चकबंदी और अन्य विभागों के अधिकारी के साथ-साथ जनपद के चारों तहसीलों से आए किसान उपस्थित रहे।
किसानों ने नवागत जिलाधिकारी का किसानों के द्वारा गुलदस्ता, प्रतीक चिन्ह,और अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, सुखनंदन दुबे जी, बीडी सिंह जी और तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
किसानों के द्वारा जनपद में बाढ़ से प्रभावित किसानों के सभी प्रकार का ऋण माफ हो और क्षतिग्रस्त फसलों का फसल बीमा का लाभ और क्षतिपूर्ति 25000/- प्रति एकड़ मुआवजा तथा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराया जाए व बाढ़ के कारण जिन किसानों के घर गिर गए हैं उनको पक्का आवास दिलवाया जाए व बिजल के गिरे हुए खंभों का दुरूस्त कर बिजली दिया जाए व बाढ़ का पानी घटने से संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण अविलंब कराया जाए।
किसानों को सिंचाई के लिए निर्वाध रूप से 20 घंटे बिजली दिया जाए। सभी सहकारी समितियो पर उर्वरक यूरिया खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। कृषि रक्षा इकाइयों पर खरीफ की फसल के लिए खरपतवार नाशक व कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध कराया जाए।
चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम कुंडाडीह जादवपुर, करहट, बरईपुर व अन्य गांव के किसानों को रेलवे डीएफसीसीआई एल
से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जिलाधिकारी ने 24 जुलाई 2025 को विकास भवन सभागार में किसान दिवस में नायब तहसीलदार के समक्ष निर्देश दिया था कि किसानों, अधिकारियों और डीएफसीसीआईएल के साथ संबंधित समस्याओं के लिए बैठक कराकर निस्तारण कराया जाए परंतु अभी तक बैठक नहीं हो पाई है, रेलवे से संबंधित समस्याओं के लिए अति शीघ्र बैठक कराकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाय। राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बरईपुर गेट के सामने कट दिया जाए।
वाराणसी शक्तिनगर मार्गएसएच-5ए पर अहरौरा में वनस्थली महाविद्यालय के सामने अवैध अस्थाई टोल प्लाजा को हटाया जाए जो डीपीआर में नहीं है। विद्युत वितरण खंड चुनार के उप केंद्र नारायणपुर अंतर्गत ग्राम गोरखपुर माफी में 100 केवीए ट्रांसफार्मर के पास लगा हुआ पैनल का ढक्कन नहीं है और उसका चेंजर भी जल चुका है डायरेक्ट केबल लगाकर ग्राम को सप्लाई दी गई है खुला होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है, उसके पैनल को बदला जाए। विद्युत वितरण खंड चुनार के उपकेद्र नारायणपुर अंतर्गत ग्राम गोरखपुर माफी निवासी बिंदा देवी पत्नी विक्रम पटेल का सौभाग्य योजना अंतर्गत आधार कार्ड लेकर मीटर लगा दिया गया परंतु उनको सप्लाई नहीं दी गई, ना ही बिजली का उन्होंने कोई प्रयोग किया ना ही घर में कोई विद्युत उपकरण है, और मीटर का रीडिंग भी जीरो है फिर भी लगभग 42000/- का बिल एक वर्ष पहले भेज दिया गया था, पूर्व के कनेक्शन को समाप्त कर नया कनेक्शन दिया जाए जिससे बिजली का उपयोग कर सके।
जनपद मिर्जापुर में सिविल लाइन रोड रमई पट्टी से कनौरा घाट जो विगत 4 वर्षों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे आमजन के साथ साथ हजारों किसानो को अपने उपज का सामान लेकर मंडी आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है शासन से स्वीकृति मिलने के उपरांत भी अभी तक सड़क नहीं बना है, अति शीघ्र सड़क का निर्माण कराया जाए। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम धौरुपुर, भरूहना और राजपुर के किसानों की जमीन आवास विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण लगभग 20 वर्षों से चल रहा, फिलहाल जमीन की खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है इस अधिग्रहण की प्रक्रिया को निरस्त कर जमीन की खरीद बिक्री को चालू किया जाय।
चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम भेड़ा लालगंज में माह जुलाई 2025 में चकबंदी विभाग द्वारा चक सीमांकन किया गया इसमें सभी चकों को सिंचाई के लिए नाली तो दे दी गई परंतु उन नालियों में नहर से नहीं जोड़ा गया चकबंदी लेखपाल या कानूनगो द्वारा बताया गया की कास्त एवं नहर के मध्य वन विभाग की जमीन है इस कारण नालियों को नहर से जोड़ना संभव नहीं है कास्त एवं नहर के मध्य लगभग 100 मीटर वन विभाग की भूमि पर नहर से नाली जोड़ने के लिए वन विभाग को निर्देशित करें नहीं तो 50 से 60 हेक्टेयर किसानों की भूमि असंचित रह जाएगी। लालगंज कलवारी मार्ग पर स्थित दुबार कला के मल्हार रोड मोड से बाणसागर मेंजा जरगो लिंक नहर तक सड़क बहुत क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क में गड्ढे होने के कारण प्राय दुर्घटनाएं हो रही हैं, उसे ठीक कराया जाए। लालगंज ब्लाक के खैरा कला से तेंदुहनी ग्राम तक जहां जैकर मोड़ से मटिहरा तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है उसे ठीक कराया जाए। लालगंज कलवारी मार्ग से रामपुर कामता तक सड़क क्षतिग्रस्त है इसकी मरम्मत कराई जाए। ब्लाक जमालपुर अंतर्गत ग्राम गोरखपुर माफी में राल्हूपुर माइनर से प्राथमिक विद्यालय तक लगभग 500 मीटर सड़क पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है, जब से बना है आज तक कभी मरम्मत भी नहीं हुआ, सड़क का निर्माण कराया जाए। विद्युत खंड चुनार के उपखंड नारायणपुर अंतर्गत ग्राम देवरिया में जीवनाथपुर कंचनपुर मार्ग जे के स्टेट हाईवे
पर सड़क के किनारे शांता यादव के दुकान से जमीर खान के दुकान तक सड़क के किनारे किनारे 10 खंबे विभाग के द्वारा विगत 5 वर्षों से खड़ा कर दिया गया है, लेकिन उस पर अभी तक तार नहीं खींचा गया जिससे सड़क के किनारे दुकान दार व कालोनी में रहने वाले लोग बास बल्ली के सहारे 100 से 500 मीटर केबल खींचकर विद्युत जलाने के लिए मजबूर है। जिससे आए दिन केबल फाल्ट होता रहता है जिसे दुर्घटना की संभावना बरकरार रहती है। खड़ा किए गए खंभों पर तार खींचा जाए, जिससे उपभोक्ताओं को सहूलियत मिल सके। यूपी एग्रीकल्चर के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का रकबा नए एग्री दर्शन पोर्टल पर कम हो गया है या रकबा दिख नहीं रहा है जिससे किसानों को राजकीय बीज गोदाम से सुविधा प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है महोदय किसानों को पुराने पोर्टल पर से अपडेट करने की कृपा करें। प्रहलाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में -तंल मशीन के टेक्नीशियन और महिला डाक्टर को रखने की बात की और जन औषधि केंद्र को सुचारू रूप से चलने की मांग रख, और किसान यूनियन के मांग पर अहरौरा में एक्स-रे मशीन लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है अतएव सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
किसान दिवस में सैकड़ो किसानो ने सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें, जिलाकोषध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, अवधेश नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष, परशुराम मौर्य मंडल उपाध्यक्ष, मुकुट धारी सिंह मंडल कार्यकारिणी सदस्य, धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री देवी, लालगंज अध्यक्ष बृजराज सिंह राजू, रामसूरत सिंह, अरुण कुमार सिंह, राम सिंगार सिंह, रतनलाल चैरसिया, मंगल चैहान, विजय कुमार सिंह, सुधाकर चैरसिया, विक्रम पटेल, लल्लन सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल