
झाँसी। जनपद के टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। किशोरपुरा गाँव के पास खेत में बने एक कुएँ से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में यह साफ हो गया कि हत्या की जड़ प्रेम प्रसंग था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
मौत का कुआँ, 13 अगस्त की घटना
13 अगस्त 2025 को किशोरपुरा गाँव का वह कुआँ मौत का कुआँ साबित हुआ, जब ग्रामीणों ने उसमें तैरता हुआ एक महिला का शव देखा। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टोडीफतेहपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पहचान और सुराग
पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया। आखिरकार मृतका की पहचान टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) निवासी रचना यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस की जांच तेज हो गई।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 18 पुलिस टीमों का गठन किया गया। कॉल डिटेल्स, सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस तीन संदिग्धों तक पहुँची – संजय पटेल, संदीप पटेल और प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार।
प्रेम प्रसंग से हत्या तक की कहानी
गिरफ्तार आरोपी संजय पटेल ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया। उसने बताया कि मृतका रचना यादव से उसका पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रचना लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि संजय शादी करने के पक्ष में नहीं था। यही डर और दबाव उसे अपराध की ओर ले गया।
9 अगस्त की रात संजय ने अपने साथी संदीप और प्रदीप के साथ मिलकर रचना को मिलने के लिए बुलाया। मौके पर तीनों ने मिलकर फरसे से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर दिए गए ताकि पहचान न हो सके। शव के कुछ हिस्से नदी में फेंक दिए गए और बाकी को कुएँ में डाल दिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी और तलाश
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संजय और संदीप को दबोच लिया और उन्हें जेल भेज दिया। वहीं, तीसरा आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी का बयान
बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति, एसएसपी झाँसी ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा– “यह घटना अत्यंत गंभीर और जघन्य है। महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। पुलिस की 18 टीमें लगातार जांच में लगी थीं, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
यह भी पढ़ें: कन्नौज : बिजली का करंट लगने से भाई-बहन की मौत, हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम