कन्नौज : बिजली का करंट लगने से भाई-बहन की मौत, हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम

गुरसहायगंज ,कन्नौज: गांव नेकपुर कायस्थ में बुधवार दोपहर बिजली का बोर्ड ठीक करते समय करंट लग जाने से बहन उससे चिपक गई। उसे छुड़ाने गया भाई भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेकपुर कायस्थ निवासी दिनेश दोहरे नेपाल में नौकरी करते हैं। बुधवार को उनकी पत्नी नेमा देवी गुरसहायगंज में दवा लेने आई थीं। घर में 17 वर्षीय पुत्री नेहा और 19 वर्षीय पुत्र शनि अकेले थे। बताया जाता है कि बिजली के बोर्ड में तार लगाने के दौरान नेहा करंट की चपेट में आकर गिर गई। इस दौरान उसके शरीर में बिजली प्रवाहित हो रही थी। तभी घर पहुंचे 19 वर्षीय शनि ने बहन को जमीन पर गिरा देखा और जैसे ही उसे उठाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को करंट से अलग कर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें