
जालौन: उरई विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव का किसानों ने विरोध किया है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर प्रस्ताव को निरस्त किए जाने की मांग की। किसानों का कहना है कि जमीन ही उनकी आजीविका का साधन है और वहीं उनके कुछ आवासीय मकान भी बने हुए हैं। यदि यह प्रस्ताव स्थगित नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर आंदोलन करेंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे उरई कोतवाली तहसील क्षेत्र के बडैरा मौजा के किसानों ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उरई विकास प्राधिकरण द्वारा एक आवासीय योजना के अंतर्गत मौजा बडैरा में 100 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव है। किसानों ने कहा कि खेतों के अलावा उनकी जीविका का कोई साधन नहीं है और उनकी किसी अन्य स्थान पर जमीन भी नहीं है। साथ ही, उनकी जमीन पर कुछ किसानों के आवासीय मकान भी बने हुए हैं।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि प्राधिकरण द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहित की गई तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि यह प्रस्ताव निरस्त नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।
शिकायती पत्र सौंपते समय बालस्वरूप राजपूत, हरपाल, ममता, प्रदीप, वृन्दावन, जितेंद्र, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, बाबू सिंह, रामजी, सरोज, बलवीर, राहुल, वंदना, बाबू सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल










