बाराबंकी: कुर्सी विधानसभा वोटर लिस्ट विवाद से गरमाई सियासत, सपा ने उठाए जांच पर सवाल

बाराबंकी: कुर्सी विधानसभा की वोटर लिस्ट को लेकर शुरू हुआ बवाल और गहराता जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जांच रिपोर्ट जारी कर सपा के आरोपों को गलत ठहराया था। लेकिन बुधवार को समाजवादी पार्टी ने प्रशासन की जांच पर ही सवाल उठा दिए। पूर्व कारागार मंत्री और 2022 में कुर्सी सीट से सपा उम्मीदवार राकेश कुमार वर्मा ने खुलकर दावा किया कि वोटर लिस्ट में धांधली हुई है और इसी वजह से उन्हें चुनाव हारना पड़ा।

DM की रिपोर्ट और सपा की आपत्ति
जिलाधिकारी ने जांच में दावा किया था कि जिन मतदाताओं के नाम काटे जाने की बात कही जा रही है, वे वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने सपा के आरोपों को निराधार बताया।
लेकिन राकेश वर्मा ने बुधवार को सबूत दिखाते हुए कहा कि कुर्सी ग्रामसभा के मतदाता फुरकान और नसरीन के नाम 2022 चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट से हटा दिए गए थे। उनकी वोटर आईडी लिस्ट में Deleted लिखकर दर्ज थी। तीन महीने बाद इन नामों को दोबारा जोड़ दिया गया।

राकेश वर्मा के आरोप

10 हजार वोटरों के नाम काटे गए, मगर प्रशासन ने सिर्फ दो लोगों की जांच करके मामले को दबाने की कोशिश की।

जिनके नाम हटाए गए, वे अधिकतर एक जाति और समुदाय विशेष से संबंधित थे।

यह सुनियोजित कार्रवाई थी, जिससे चुनाव परिणाम बदले।

उन्होंने कहा – अगर धांधली न होती तो आज हम विधानसभा में बैठे होते।

पुराने शपथपत्र का मुद्दा
राकेश वर्मा ने याद दिलाया कि पार्टी ने तीन साल पहले आयोग को दो मतदाताओं के शपथपत्र सैंपल के तौर पर दिए थे। तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन जैसे ही मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को सार्वजनिक किया, उसी दिन प्रशासन ने आनन-फानन में जांच पूरी कर दी।

कार्यकर्ताओं का गुस्सा
कुर्सी विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने भी जांच को एकतरफा और पक्षपातपूर्ण करार दिया। उनका कहना है कि वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर हजारों नाम काटे गए और अब प्रशासन सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है।

सपा की मांग
समाजवादी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। राकेश वर्मा ने कहा कि जब तक सही और पारदर्शी जांच नहीं होगी, तब तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर लोगों का भरोसा कमजोर होगा।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें