ICC ODI रैंकिंग से बाहर हुए रोहित और विराट, टॉप-5 में अकेले शुभमन गिल भारतीय; देखें टॉप-10 की लिस्ट

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक ICC की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों खिलाड़ी न केवल टॉप-10 से, बल्कि टॉप-100 तक की सूची से गायब हैं। जबकि कुछ दिन पहले तक रोहित शर्मा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे।

इस बीच, भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं, जबकि श्रेयस अय्यर ने 704 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया है।

रोहित-विराट का नाम क्यों हटाया गया?

रोहित और विराट के नाम हटाए जाने को लेकर दो तरह की अटकलें चल रही हैं।

  • कुछ रिपोर्ट्स में इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया जा रहा है।
  • वहीं, कई फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि दोनों ने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए ICC की नियमावली के अनुसार उनका नाम फिलहाल रैंकिंग से हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे वनडे क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं। ऐसे में ICC की वेबसाइट से उनका नाम हटना एक चौंकाने वाली घटना मानी जा रही है।

वनडे बल्लेबाजों की टॉप-6 रैंकिंग

  1. शुभमन गिल (भारत) – 784 अंक
  2. बाबर आज़म (पाकिस्तान)
  3. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
  4. चरिथ असलंका (श्रीलंका)
  5. हैरी टैक्टर (आयरलैंड)
  6. श्रेयस अय्यर (भारत) – 704 अंक

गेंदबाजों में केशव महाराज बने नंबर-1

वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटके और अब उनके 687 रेटिंग अंक हैं।

  • महेश तीक्ष्णा (श्रीलंका) एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
  • कुलदीप यादव (भारत) भी एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें