
जालौन : एक मंदिर के महंत पर विवादित जमीन की रेकी करने और एक युवक को धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत एसपी को शिकायती पत्र देकर की है। वहीं, पीड़ित ने मंदिर के महंत का विवादित जमीन की रेकी करते हुए वीडियो भी वायरल किया है।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के माहिल तालाब स्थित एक विवादित जमीन का है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बुधवार को एसपी कार्यालय पहुँचे रामनगर निवासी विवेक चौरसिया ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि एक रजिस्टर्ड मुख्तारनामे के तहत वह एक जमीनी संपत्ति की देखरेख करता है। उस जमीन पर ठड़ेश्वरी मंदिर के महंत सिद्धरामदास और उनके साथियों की नीयत खराब हो गई। उन्होंने फर्जी तरीके से अपने भाई के नाम माहिल तालाब के पास स्थित उस जमीनी संपत्ति का एग्रीमेंट करवा लिया, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। साथ ही इस मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश भी मिल चुका है।
पीड़ित ने बताया कि इसके बावजूद बीती 13 अगस्त को उक्त मंदिर के महंत अपने एक साथी के साथ विवादित जमीन पर पहुंचे, जहां उसके भाई राजीव को धमकाते हुए प्लॉट छोड़ने की धमकी दी। साथ ही ऐसा न करने पर अपनी रसूख से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि उक्त जमीन पर आते और रेकी करते हुए महंत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं।
पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उक्त महंत और उसके साथी राजनीतिक रसूख व पैसे वाले व्यक्ति हैं। वह लगातार शिकायत लेकर उरई कोतवाली के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल











