
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालयों पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन के माध्यम से शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली पर कड़ा ऐतराज़ जताया और सरकार से इसे तत्काल बंद कराने की मांग की।
धरने के उपरांत शिक्षकों ने 31 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। इस ज्ञापन में प्रमुख मांगें निम्नलिखित थीं:
- पुरानी पेंशन योजना की बहाली
- तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण
- ऑफलाइन स्थानांतरण प्रणाली को पुनः लागू करना
- वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन
- शिक्षकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई और जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर आर पी मिश्रा, डॉ आरके त्रिवेदी, अनिल शर्मा महेश चंद्र,आरती सिंह, आलोक पाठक के साथ तमाम यूपी माध्यमिक शिक्षक संगठन के पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर निजी बस डिवाइडर से टकराई, चालक समेत 15 घायल