उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन चढ़ा हंगामे की भेंट, नैनीताल गोलीकांड को लेकर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर विपक्षी दल सदन के अंदर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन जैसी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं।

क्या है मामला?

विपक्ष की मांग है कि नैनीताल में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान जो गोलीबारी की घटना हुई, उसमें अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विपक्ष का आरोप है कि गोलीबारी प्रशासन की मौजूदगी में हुई, लेकिन फिर भी किसी भी दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई है।

इसी के विरोध में विपक्षी विधायक कल देर रात तक सदन के अंदर धरने पर बैठे रहे, और आज राजधानी देहरादून में महिला कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार का पुतला फूंका गया।

महिला कांग्रेस का नेतृत्व और तीखा हमला

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:

“सरकार घमंड में चूर है। वह न जनता की सुन रही है, न विपक्ष की। प्रदेश में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं – चाहे वो कानून-व्यवस्था हो या आपदा प्रबंधन। अगर सरकार ने जल्द सुध नहीं ली, तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।”

विपक्ष की मुख्य मांगें:

  • नैनीताल के डीएम और एसएसपी को तत्काल हटाया जाए
  • गोलीबारी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
  • सरकार लोकतंत्र और जवाबदेही की भावना से काम करे

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर निजी बस डिवाइडर से टकराई, चालक समेत 15 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें