
गाजियाबाद: वेवसिटी थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सन सिटी गेट के सामने बुधवार की अलसुबह साढ़े चार बजे
हल्द्वानी से आ रही एक निजी बस डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बस चालक, परिचालक व 15 यात्री घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी।
दुर्घटना के समय अधिकांश यात्री सीट पर सो रहे थे। अचानक झटका लगने से सवारियों के सिर सामने वाली सीटों के पाइप से टकरा गए। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची वेव सिटी पुलिस ने घायल यात्रियाें का निजी अस्पताल में उपचार कराया। सभी घायलों को प्रथम उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होने की जानकारी हुई है। बस कब्जे में ले ली गई है। यात्रियों का उपचार कराकर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल