
हल्द्वानी : मुखानी क्षेत्र में हुई सनसनीखेज योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 3 अगस्त का है जब ज्योति मेर निवासी राजस्थान, जो मुखानी स्थित अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, केवीएम स्कूल के पास महिला योगा ट्रेनर में अपने कमरे में मृत मिली थी।
मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि योगा सेंटर के संचालक अजय यादववंशी और उसके छोटे भाई अभय यादववंशी (राजा) ने उनकी पुत्री की हत्या की है। शिकायत के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच के दौरान एक संदिग्ध को घटनास्थल से बाहर निकलते हुए देखा।
पहचान होने पर आरोपित अभय कुमार की तलाश में पुलिस नेपाल तक पहुंची और लगातार प्रयासों के बाद उसे 19 अगस्त को नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि योगा सेंटर में प्रबंधन का कार्य वही देखता था, लेकिन ज्योति और उसके भाई अजय के बीच अवैध संबंधों के चलते अजय ने उसे आर्थिक रूप से अलग कर दिया और घर से निकाल दिया। इसी रंजिश में उसने ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार होकर नेपाल चला गया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। नैनीताल पुलिस की इस सफलता में थाना मुखानी और एसओजी की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।