
बस्ती: मंगलवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोहत्या, हिन्दुओं के उत्पीड़न, खुले में बिना लाइसेंस मांस बिक्री आदि मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग की गई कि स्थानीय पुलिस हिन्दू उत्पीड़न के मामलों में दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलाए।
9 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में अनेक दुकानदार बिना लाइसेंस के खुले में मांस की बिक्री कर रहे हैं, इस पर रोक लगाई जाए। गत 16 अगस्त को असनहरा में बहन से छेड़खानी की शिकायत करने के मामले में दोषियों पर कार्यवाही की जाए। बुलडोज़र चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाए। सोनहा थाना क्षेत्र के धौरहरा में दलित नाबालिग बालिका के साथ मुस्लिम युवक द्वारा बलात्कार के मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले का खुलासा करने और स्कूल खुलने-बंद होने के समय कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू बेटियों के साथ छेड़खानी पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में अर्पण श्रीवास्तव, बालकृष्ण सिंह जिला उपाध्यक्ष, रूपनारायण गौड़, कुलदीप मिश्रा, अभय चौधरी, जयप्रकाश यादव, जोगेंद्र यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, दुर्गेश कनौजिया, मिथुन निषाद, रवि चौधरी, सतीश सोनकर, सुरेश प्रजापति सहित महासंघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल