झाँसी : रेलवे ट्रैक पर मिला फिजिक्स टीचर का शव, बांदा में छात्र को थप्पड़ मारने के बाद खो चुके थे नौकरी

झाँसी। शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारीछा रेलवे स्टेशन के पास एक फिजिक्स टीचर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला, जो दो हिस्सों में बंटा हुआ था। मृतक की पहचान शैलेश गुप्ता के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शैलेश गुप्ता झाँसी के एक इंटर कॉलेज में अध्यापन कार्य कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले ही यहाँ नौकरी जॉइन की थी। इससे पहले वे बांदा में पढ़ाते थे, लेकिन एक छात्र को थप्पड़ मारने की घटना के बाद वहाँ से उनकी नौकरी चली गई थी।

मृतक के चाचा ने बताया कि मंगलवार को शैलेश ने कई फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया। इससे चिंतित परिवारजन जब झाँसी पहुँचे तो उन्हें शैलेश की मौत की खबर मिली। उनका शव पारीछा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पाया गया।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई अन्य कारण।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें