गाजियाबाद : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक दर्जन से अधिक घायल

  • घायल सवारियों को कई अस्पतालों में कराया भर्ती
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को साइड में लगवाया
  • हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी बस

गाजियाबाद। वेवसिटी थाना क्षेत्र के सनसिटी के सामने नेशनल हाईवे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पास उस समय सनसनी फैल गई। जब हल्द्वानी से दिल्ली जा रही एक बस किसी गाड़ी को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में बैठी सवारी में चीख पुकार मच गई और एक दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई । जिन्हें आसपास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से बस को साइड में लगवाया और सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया।

चश्मदीदो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से सवारियों को लेकर एक बस दिल्ली आ रही थी और जैसे ही बस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे- नेशनल हाइवे सन सिटी के सामने पहुंची तभी एक आगे जा रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उस समय करीब सुबह के 4:50 रहे होंगे और बस में चीख पुकार मच गई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और एनएचएआई की टीम और पुलिस ने मिलकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस के पास हल्द्वानी से दिल्ली जा रही है एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

बस में बैठी करीब 10 से 15 सवारियां को मामूली रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है और इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि बस अनियंत्रित कैसे हुई है। फिलहाल किसी की तरफ से भी शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ नया घर बसाने की चाह में मां ने की मासूम बेटी की हत्या

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें