
लखनऊ, बीकेटी। लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत एस आर ग्लोबल में बारहवीं की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों छात्रों में एक बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय अक्षत मौर्य पुत्र अतुल मौर्य व दूसरा सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के पुखरा पूर्वा गांव निवासी करन पटेल (18) पुत्र विपिन कुमार बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी बीकेटी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। वही मौके पर पहुंचे एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पवन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस ने छात्रों के परिजनों को देकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों छात्र एक ही कक्षा के छात्र थे वही शव के पास से इयरफोन भी बरामद हुए है जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों छात्र इयरफोन लगाकर बीकेटी थाना के पास वाली रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर टहल रहे थे जिससे ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनाई दी। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही छात्रों के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : प्रेमी जोड़े ने भागकर की थी शादी, अब जान पर बना संकट, युवती ने परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप










