
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरगांव में उस समय सनसनी फैल गई जब कई दिनों से लापता एक बुजुर्ग का शव गांव के तालाब के पास बनी पुलिया में पड़ा मिला। मृतक की पहचान विजय कुमार (60) पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पंचायत उरगांव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार विजय कुमार कई दिनों से घर से लापता थे, जिनकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। पुत्र मानवेंद्र ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली जालौन में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी, तभी ग्रामवासियों से सूचना मिली कि तालाब की पुलिया के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई।
मृतक के पुत्र मानवेंद्र ने बताया कि उनके पिता शराब का सेवन करते थे। मृतक की पत्नी का नाम कुसमा देवी है, जबकि दो पुत्र मानवेंद्र व पुष्पेंद्र हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र बाजपेई क्राइम इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे उप निरीक्षक संजय कुमार यति उपनिरीक्षक जय किशन मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : झज्जर हादसा : कैंटर से टकराई पिकअप, 5 मजदूरों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, यूपी से महेंद्रगढ़ आ रहे थे लोग