Mumbai Rains : आसमानी आफत में थमी मुंबई, 24 घंटे में 6 और लोगों की मौत, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की ये गाइडलान

Mumbai Rains : मुंबई में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर बरसी है। इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने एक विशेष यात्रा सलाह जारी की है। कंपनी ने कहा है कि बारिश के कारण हवाई यातायात में रुकावट और उड़ानों पर असर पड़ने का खतरा है।

कंपनी चाहती है कि आपकी यात्रा बिना चिंता के हो, लेकिन प्रकृति के अपने फैसले हैं। इंडिगो ने सलाह में कहा है कि अपने उड़ान कार्यक्रम की पहले से जांच कर लें और रास्ते में पानी जमा होने और ट्रैफिक की परेशानी को ध्यान में रखें। अपने पास थोड़ा अधिक समय रखें, सावधानी बरतें और अपने रजिस्टर्ड संपर्क विवरण अपडेट रखें ताकि किसी भी बदलाव की खबर आपको मिलती रहे।

18 NDRF टीमें और 6 SDRF टीमें तैनात

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। नांदेड जिले में 5 लोग लापता हैं, जहां बाढ़ जैसी स्थितियां हैं। 18 एनडीआरएफ टीमें और 6 एसडीआरएफ टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं।

एसडीआरएफ ने नांदेड के मुखेड तालुका से 293 लोगों को रेस्क्यू किया है। बीते 24 घंटों में बीड में 1 मौत, मुंबई में 1 मौत और 3 घायल, वहीं नांदेड में 4 की मृत्यु और 5 लोग लापता हैं।

यह भी पढ़े : आज पेश हो रहा सबसे बड़ा विधेयक! अब आपराधिक मामले में CM, PM व मंत्री भी होंगे गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें