बहराइच के रहने वाले उपनिरीक्षक पीयूष पाठक को मिला प्रशंसा चिन्ह रजत पदक

  • पीयूष पाठक ने बढ़ाया जिले का मान

बहराइच। उपनिरीक्षक पीयूष पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा शौर्य के आधार पर पुलिस प्रशंसा चिन्ह रजत पदक प्राप्त कर जनपद एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है l

उपनिरीक्षक पीयूष पाठक वर्तमान समय में स्पेशल टास्क फोर्स(stf) मुख्यालय लखनऊ कीे आप्स टीम में नियुक्त है तथा थाना कोतवाली देहात बहराइच के कस्बा चिलवरिया के मूल निवासी हैं। पिता राम प्रकाश पाठक अध्यापक और माता श्वेता पाठक आंगनबाड़ी में कार्यरत है पत्नी पूर्णिमा पाठक भी बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर हुजूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कार्यरत है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा श्री राम कुमार भानीराम का इंटर कालेज चिलवरिया से तथा स्नातक किसान डिग्री कॉलेज

बहराइच एवं परास्नातक गायत्री विद्या पीठ रिसिया बहराइच से हुई थी। पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी विशेष रुचि रही और क्रिकेट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी में प्रदेश स्तर के प्रतियोगियों में प्रतिभाग भी किया है शुरुआती जीवन काफी संघर्षों में बीतने के बावजूद कभी भी हार न मानने की सोच ने कठिन से कठिन परिस्थितियों से निकलने की योग्यता के कारण लगातार सफलताएं अर्जित की हैं और विषम से विषम परिस्थितियों से बाहर निकल कर आए हैं। इनके द्वारा अभी तक की सेवा में कई बार पुरस्कार/ प्रशस्ति प्राप्त किया जा चुका हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें