बहराइच : पूर्व सांसद ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह, सम्मान पाकर गदगद हुए छात्र-छात्राएं

जरवल, बहराइच। एकलव्य महाविद्यालय झुकिया जरवलरोड में लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। यही नहीं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, साधु-संत, समाजसेवी और अभिभावक भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1991 में पहली बार सांसद बनने के बाद महसूस हुआ कि शिक्षा के क्षेत्र में गोंडा जनपद पिछड़े पायदान पर है। तभी संकल्प लिया कि स्वस्थ साक्षर और हराभरा देवीपाटन मंडल बनाऊँगा और इस दिशा में प्रयास निरंतर जारी भी है।उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार से होने के कारण हर परिस्थिति का अनुभव रहा है। इसलिए नौनिहालों से संवाद कर उन्हें जिम्मेदारी, समझदारी और ईमानदारी के साथ श्रेष्ठ लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता हूँ। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि मौका निकालकर अपने आप से बात करना चाहिए, क्योंकि स्वयं से बड़ा मार्गदर्शक कोई नहीं। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा संभ्रांत लोगों का जमावड़ा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें