हरदोई: मंडलायुक्त ने गंगा के बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से लिया हालचाल

हरदोई: मंडलायुक्त लखनऊ मण्डल, डॉ. रोशन जैकब, ने बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित राजघाट के आसपास मक्कूपुरवा, घासीपुरवा, चिरंजीपुरवा, कटरी बिलुही व कटरी परसोला आदि ग्रामों में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता के बारे में जानकारी ली।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बाढ़ शरणालयों को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए और मेडिकल कैंप में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एंटी-वेनेम वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में रखी जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निरंतर प्रभावित क्षेत्र में तैनात रखा जाए। प्रभावित क्षेत्रों में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुचारु रखें और पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए।

शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं और उनका प्रयोग करने की विधि भी ग्रामीणों को बताई जाए। डॉ. जैकब ने प्रभावितों को राहत किट वितरित करने, जिन घरों में खाना पकाना संभव न हो, उन्हें पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने, निजी पशुओं के लिए अलग से पशु शरणालय बनाने, पशुओं का टीकाकरण कराने और पशुओं के भूसे तथा चारे का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मंडलायुक्त के साथ अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी व सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें