
गाजियाबाद: देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया गया। इसमें एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पति से अलग होने के बाद महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इसी दौरान मकान मालिक से संबंध बनाने के बाद उन्होंने पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या में इस्तेमाल तकिया भी पुलिस ने बरामद किया।
पति को छोड़ा, प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी हत्यारन प्रेमिका
एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि 06 अगस्त 2025 को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सूचना मिली कि चित्रावन सोसायटी से क्रॉसिंग गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रोहित, पुत्र इंदर, निवासी ग्राम नवल सूरजपुर थाना किठोर, जिला मेरठ, की पहचान हुई।
मकान मालिक से बना संबंध
एसीपी ने बताया कि शव पर चोट के कोई निशान नहीं थे, जिससे प्रारंभिक जांच में मृत्यु सामान्य प्रतीत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना पाया गया। रोहित के पिता ने 17 अगस्त 2025 को लिखित शिकायत दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई।
शादी की जिद बना हत्या का कारण
पूछताछ में खुलासा हुआ कि बेबी कुमारी, पत्नी रवि, शराबी पति से अलग होकर गाजियाबाद आकर किराये पर रहती थी। करीब 4-5 साल पहले उसकी मुलाकात रोहित से हुई, और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। 05 अगस्त 2025 को रोहित शादी की जिद करने लगा, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ। मकान मालिक संजय के साथ उसके अवैध संबंध भी थे।
पांच साल की प्रेम कहानी बनी मौत की वजह
हत्यारन प्रेमिका ने बताया कि उसने और संजय ने मिलकर रोहित को गिराकर तकिए से उसका मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। शव को रात में ई-रिक्शा से चित्रावन सोसायटी के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया, ताकि मौत सामान्य प्रतीत हो।
बड़े शातिर अंदाज में की प्रेमी की हत्या
हत्यारन प्रेमिका और उसका प्रेमी संजय बड़े शातिराना तरीके से शव को सड़क पर रखकर हत्या को सामान्य मौत दिखाने का प्रयास कर रहे थे। दोनों अब गिरफ्तार हैं और सलाखों के पीछे हैं।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत