
कोराव, प्रयागराज: के विकास खंड कोराव में स्थित जर्जर पुलिया, जो बड़ोखर स्वामी विवेकानंद तिराहे से चिराव या टूडियार होते हुए मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले को जोड़ती है, उसके निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय निवासी परेशान हैं। इस पुलिया की जर्जर स्थिति के कारण बारिश के दिनों में आवागमन बाधित हो जाता है, जिससे स्कूली छात्रों और राहगीरों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
पिछले वर्ष एक गंभीर घटना भी हुई थी, जब बड़ोखर गाँव के एक बच्चे को पुलिया के पास बहने से बचाया गया था। रोहित तिवारी और प्रमोद शुक्ला, अधिवक्ता एवं निवासी बड़ोखर, ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकर्षित करते हुए जर्जर पड़ी सड़क और पुलिया के निर्माण की मांग की है।
राहुल तिवारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासी इस समस्या का समाधान चाहते हैं और जर्जर पुलिया के निर्माण के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत