
हरदोई: मंगलवार की दोपहर हरदोई से फर्रुखाबाद जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ओवरटेक के प्रयास में सवायजपुर मार्ग पर ऐजा तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों में से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बावन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि बस, वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गई।
घायल यात्री
सोनी पत्नी भन्नू चौहान निवासी मूर्च्छा थाना हरपालपुर
प्रदीप गुप्ता पुत्र एच.पी. गुप्ता निवासी बजरिया, फर्रुखाबाद
सत्यपाल पुत्र लल्लू निवासी इनायतपुर थाना पाली
बस दुर्घटना के समय एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा, बीडीओ बावन डॉ. रामप्रकाश और एसएचओ लोनार आनंद नारायण त्रिपाठी अपनी टीम के साथ बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कर यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, तीन आंशिक रूप से घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत