
भास्कर ब्यूरो
- ब्लाक कोराव के बड़ोखर ग्राम पंचायत का मामला
कोराव, प्रयागराज। साहब मैं जिंदा हूं, मृतक दिखाकर 72 वर्षीय बृद्ध ब्यक्ति का पेंशन काट दिया गया यह मामला विकास खण्ड कोराव के बड़ोखर ग्राम पंचायत के रहने वाले रामसजीवन पुत्र मनी प्रसाद का आरोप लगाते हुए एसडीएम कोराव को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि 04 अक्टूबर 2022 को मृतक दिखाकर मिल रही बृद्धा पेंशन काट दिया गया।
जिस कारण तीन वर्ष से पेंशन मिलना बन्द हो गया है फिलहाल राम सजीवन अपने को जिंदा बता रहे है लेकिन ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा मृतक दिखाया गया है अपने को जिंदा साबित करने के लिए एसडीएम कोराव के चौकठ पर पहुचकर न्याय की गुहार लगाई जिसपर एसडीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज को प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिए है एसडीएम का आदेश लेकर ब्लाक कोराव पहुचे ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी नही मीले निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा।
खण्ड विकास अधिकारी कोराव प्रयागराज मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही है मामले का जाँच कराई जाएगी।