
बस्ती: जिले के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर आज विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। उनके पैतृक गांव रानीपुर बेलाड़ी में रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। आगंतुकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। श्रीराम चरितमानस के सुंदरकांड पाठ के भक्तिमय माहौल में स्व. राना साहब के हजारों शुभचिंतक कार्यक्रम में पहुंचकर नम आंखों से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। देर शाम बस्ती के वृद्धा आश्रम में रहने वालों को भोजन प्रसाद कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद और असम के भाजपा प्रभारी हरीश द्विवेदी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राना साहब को पूर्वांचल की राजनीति का योद्धा बताया। हरैया के विधायक अजय सिंह ने कहा कि राना साहब जिले के इकलौते ऐसे राजनेता थे जिनका अपना बड़ा जनाधार था। बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने उन्हें जनपद का विलक्षण राजनीतिज्ञ बताया। पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनकी संयमित जीवनशैली युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, संतकबीरनगर के भाजपा प्रभारी अजय सिंह गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह, पूर्व विधायक रवि सोनकर, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र प्रताप कुंवर, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव, ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, जटाशंकर शुक्ल, योगेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, गौर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल, भाजपा नेता दिवाकर मिश्र, जगदीश शुक्ल, कृष्ण कुमार दुबे, कर्मचारी नेता राम आधार पाल, किसान नेता विनोद सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, खादिम हुसैन, शिक्षक नेता अभय सिंह यादव, हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में जिले के अनेक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्व. राना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया।
राना कृष्ण किंकर सिंह की बेटी श्रीमती सिम्मी सिंह ने कहा कि पिता जी रक्तदान के लिए आजीवन लोगों को प्रेरित ही नहीं करते थे बल्कि स्वयं दर्जनों बार रक्त देकर लोगों की जान भी बचाते थे। इसलिए यह परंपरा हम लोग कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिता से जुड़े परिवार हमारे अपने हैं, जिनके दुख-सुख में हम सभी सदैव भागीदार रहेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह और नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना सहित परिजनों ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत